GS TEST PAPER BY DAMPY SIR
Q: 'यदि तुम परिश्रम करते, तो अवश्य सफल होते।' वाक्य में क्रिया का कौन सा काल है?
(A) आसन्न भूतकाल
(B) पूर्ण भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(D) हेतुहेतुमद् भूतकाल
Q: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) शंघाई, चीन
(B) बीजिंग, चीन
(C) मॉस्को, रूस
(D) ताशकंद, उज्बेकिस्तान
Q: 'सार्वनामिक विशेषण' का सही उदाहरण किस वाक्य में है?
(A) कुछ लोग आ गए हैं।
(B) वह लड़का बहुत होशियार है।
(C) आप कहाँ रहते हैं?
(D) मैंने थोड़ा दूध पिया।
Q: शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) सूसरूसा
(B) सुश्रूषा
(C) शुश्रूषा
(D) शुश्रुशा
Q: 'थर्मिट' (Thermite) प्रक्रिया में, जो रेलवे ट्रैक को जोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, आयरन ऑक्साइड के साथ किस धातु का उपयोग अपचायक (reducing agent) के रूप में किया जाता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) जस्ता
(C) एल्युमिनियम
(D) तांबा
Q: 'हे प्रभु! मेरी रक्षा कीजिए।' वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) संबंध कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) संबोधन कारक
(D) कर्ता कारक
Q: नर्तकी की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस हड़प्पा स्थल से प्राप्त हुई थी?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) चन्हूदड़ो
(D) लोथल
Q: 'आनंदमग्न' शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय समास
(B) द्विगु समास
(C) अधिकरण तत्पुरुष समास
(D) बहुव्रीहि समास
Q: 'विद्वान' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) विद्वानी
(B) विदुषी
(C) विद्वाती
(D) विद्यामती
Q: 'सभ्य' शब्द का निम्न में कौन सा विलोम नही है?
(A) अभय
(B) असभ्य
(C) उजड्ड
(D) बर्बर
Q: किस गुप्त शासक को 'भारत का नेपोलियन' कहा जाता है?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
Q: 'पारसेक' (Parsec) किसकी मापन इकाई है?
(A) समय
(B) खगोलीय दूरी
(C) नाभिकीय त्रिज्या
(D) प्रकाश की तीव्रता
Q: जैन धर्म के 'त्रिरत्न' में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(A) सम्यक् दर्शन
(B) सम्यक् ज्ञान
(C) सम्यक् चरित्र
(D) सम्यक् वाक्
Q: 'हाइड्रोपोनिक्स' (Hydroponics) किसे कहते हैं?
(A) हवा में पौधों को उगाना
(B) पोषक तत्वों के घोल में पौधों को उगाना
(C) ऊतक संवर्धन तकनीक
(D) रेगिस्तान में पौधे उगाना
Q: निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है?
(A) शत्रुता
(B) सुंदरता
(C) मानव
(D) लिखावट
Q: 'धनुष्टंकार' (Tetanus) नामक रोग किसके कारण होता है?
(A) विषाणु (Virus)
(B) जीवाणु (Bacteria)
(C) कवक (Fungus)
(D) प्रोटोजोआ (Protozoa)
Q: पृष्ठ तनाव (Surface Tension) का कारण क्या है?
(A) अणुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल
(B) अणुओं के बीच ससंजक बल
(C) अणुओं के बीच आसंजक बल
(D) अणुओं के बीच विद्युत बल
Q: महिला क्रिकेट के इतिहास में किस खिलाड़ी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैचों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं?
(A) झूलन गोस्वामी
(B) दीप्ति शर्मा
(C) एलिस पेरी
(D) हरमनप्रीत कौर
Q: निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) अपराध
(B) अध्याय
(C) स्वदेश
(D) स्थापना
Q: हड़प्पाकालीन स्थल 'धोलावीरा' अपनी किस अनूठी विशेषता के लिए जाना जाता है?
(A) विशाल गोदी-बाड़ा
(B) उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली
(C) पक्की ईंटों का व्यापक उपयोग
(D) विशाल अन्नागार
Q: 'कृत्रिम' का सटीक विलोम शब्द क्या है?
(A) सहज
(B) असली
(C) नैसर्गिक
(D) निर्मित
Q: जब एक श्वेत प्रकाश की किरण प्रिज्म से होकर गुजरती है, तो कौन सा रंग सबसे कम विचलित होता है?
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल
Q: 'मृच्छकटिकम्' नामक प्रसिद्ध नाटक, जो एक निर्धन ब्राह्मण और एक गणिका की प्रेम कहानी पर आधारित है, के लेखक कौन हैं?
(A) कालिदास
(B) शूद्रक
(C) विशाखदत्त
(D) भास
Q: संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है कि मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी?
(A) अनुच्छेद 75(1)
(B) अनुच्छेद 75(2)
(C) अनुच्छेद 75(3)
(D) अनुच्छेद 74(1)
Q: प्रसिद्ध जैन ग्रंथ 'कल्पसूत्र' की रचना किसने की थी?
(A) स्थूलभद्र
(B) भद्रबाहु
(C) हेमचंद्र
(D) गुणभद्र
Q: निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) जनता
(B) आग
(C) हस्ताक्षर
(D) सोना
Q: अशोक के किस वृहत शिलालेख में कलिंग युद्ध और उसके हृदय परिवर्तन का वर्णन मिलता है?
(A) शिलालेख X
(B) शिलालेख XI
(C) शिलालेख XII
(D) शिलालेख XIII
Q: मगध पर शासन करने वाले हर्यक वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अजातशत्रु
(B) उदायिन
(C) बिम्बिसार
(D) नागदशक
Q: 'पंकज' शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
Q: चतुर्थ बौद्ध संगीति, जिसमें बौद्ध धर्म हीनयान और महायान में विभाजित हो गया, का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) कुंडलवन
(D) राजगृह
Q: किस गुप्त शासक ने हूणों के आक्रमण को सफलतापूर्वक रोका था, जिसका वर्णन भीतरी स्तंभ लेख में मिलता है?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय
Q: 'यह घोड़ा **बहुत** तेज दौड़ता है।' वाक्य में 'बहुत' शब्द क्या है?
(A) विशेषण
(B) प्रविशेषण
(C) क्रिया-विशेषण
(D) संज्ञा
Q: दिल्ली सल्तनत के सैयद वंश का संस्थापक कौन था, जिसने तैमूर के आक्रमण के बाद दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया?
(A) मुबारक शाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) खिज्र खान
(D) अला-उद-दीन आलम शाह
Q: कौन सी अधातु सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है और हैलोजन समूह से संबंधित है?
(A) पारा
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरीन
(D) आयोडीन
Q: 'चिड़िया' शब्द का सही बहुवचन रूप क्या है?
(A) चिडिया
(B) चिडियों
(C) चिड़ियाएँ
(D) चिड़ियाँ
Q: सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का किस देश के साथ घनिष्ठ व्यापारिक संबंध था, जैसा कि मेसोपोटामिया के अभिलेखों से पता चलता है?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) सुमेर (मेसोपोटामिया)
(D) ग्रीस
Q: महात्मा बुद्ध ने अपना सर्वाधिक उपदेश किस स्थान पर दिया था?
(A) सारनाथ
(B) श्रावस्ती
(C) वैशाली
(D) कौशाम्बी
Q: किस बौद्ध ग्रंथ में भिक्षुओं के लिए आचरण के नियम संकलित हैं?
(A) सुत्त पिटक
(B) विनय पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) मिलिंदपन्हो
Q: निम्नलिखित में से किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) अनमोल
(B) अनबन
(C) अनुपम
(D) अनुज
Q: 'आमिष' का विलोम शब्द क्या है?
(A) सामिष
(B) निरामिष
(C) मांसाहारी
(D) शाकाहारी
Q: बॉक्साइट, कैलामाइन, और सिनेबार क्रमशः किन धातुओं के प्रमुख अयस्क हैं?
(A) एल्युमिनियम, जस्ता, पारा
(B) तांबा, लोहा, सीसा
(C) जस्ता, एल्युमिनियम, तांबा
(D) एल्युमिनियम, पारा, जस्ता
Q: विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaSO₄
(B) CaCl₂
(C) CaOCl₂
(D) Ca(OH)₂
Q: जिस समास में उत्तर पद प्रधान हो तथा पूर्व पद व उत्तर पद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण-विशेष्य का संबंध हो, वह क्या कहलाता है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वंद्व समास
Q: निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?
(A) प्रज्जवलित
(B) प्रज्वलित
(C) प्रजवलित
(D) प्रज्वल्लित
Q: सिकंदर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित में से किस राजवंश का शासन था?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) कण्व
(D) नंद
Q: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 148
(B) अनुच्छेद 149
(C) अनुच्छेद 150
(D) अनुच्छेद 151
Q: हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है?
(A) धोलावीरा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) बनवाली
Q: मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) को ठीक करने के लिए किस प्रकार के लेंस का उपयोग किया जाता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
Q: 'प्रत्युत्तर' शब्द में किन उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(A) प्र + त्य
(B) प्रति + उत्
(C) प्रति + उद्
(D) प्रत्य + उद्
Q: मेगस्थनीज ने अपनी पुस्तक 'इंडिका' में भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
Q: गुप्तकालीन 'दशमलव प्रणाली' और 'शून्य' के आविष्कार का श्रेय किस भारतीय गणितज्ञ को दिया जाता है?
(A) ब्रह्मगुप्त
(B) आर्यभट्ट
(C) भास्कर प्रथम
(D) वराहमिहिर
Q: विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 16 सितंबर
(C) 25 जनबरी
(D) 11 जुलाई
Q: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(A) पुनरुत्थान
(B) पुनरूत्थान
(C) पूनरुत्थान
(D) पूनरूत्थान
Q: चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में किस धर्म को अपनाया और श्रवणबेलगोला चले गए?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) आजीवक संप्रदाय
(D) शैव धर्म
Q: 'वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है।' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है?
(A) अपादान
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) कर्म
Q: जैन धर्म में 'संथारा' (या सल्लेखना) प्रथा का क्या अभिप्राय है?
(A) तीर्थंकरों की जीवनी लिखना
(B) उपवास द्वारा प्राण त्यागना
(C) मठों में निवास करना
(D) दीक्षा लेने की प्रक्रिया
Q: मृगमरीचिका (Mirage) की घटना प्रकाश के किस सिद्धांत का परिणाम है?
(A) केवल प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन
(C) प्रकाश का विवर्तन और व्यतिकरण
(D) प्रकाश का कुल आंतरिक परावर्तन
Q: 'हरियाली' शब्द में कौन सी संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
Q: द्रवों और गैसों में ऊष्मा का स्थानांतरण मुख्य रूप से किस विधि द्वारा होता है, जिसमें अणुओं का वास्तविक स्थानांतरण होता है?
(A) चालन (Conduction)
(B) संवहन (Convection)
(C) विकिरण (Radiation)
(D) प्रकीर्णन (Scattering)
Q: 'शायद वर्षा हो।' यह वाक्य किस काल का उदाहरण है?
(A) सामान्य भविष्यत् काल
(B) संभाव्य भविष्यत् काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल
(D) अपूर्ण वर्तमान काल
Q: संविधान की 'समवर्ती सूची' (Concurrent List) का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) जर्मनी
Q: निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन सा है?
(A) अनुषंगीक
(B) आनुषंगिक
(C) अनुषांगिक
(D) आनुषांगिक
Q: किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
(A) 42वां
(B) 44वां
(C) 61वां
(D) 73वां
Q: निम्नलिखित में से किस शब्द में 'इंदा' प्रत्यय नहीं है?
(A) परिंदा
(B) शर्मिंदा
(C) बाशिंदा
(D) गोविंदा
Q: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12 *