UP TET NOTES 2025-26
Q: ‘पारिस्थितिकी का जनक’ (Father of Ecology) किसे कहा जाता है?
(A) अर्नेस्ट हेकल *
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ग्रेगर मेंडल
(D) रॉबर्ट हुक
Q: ‘भारतीय पारिस्थितिकी का जनक’ किसे माना जाता है?
(A) सालिम अली
(B) रामदेव मिश्रा *
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) कैलाश संखला
Q: ‘टाइगर मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है?
(A) जिम कॉर्बेट
(B) कैलाश संखला *
(C) सालिम अली
(D) राजेंद्र सिंह
Q: ‘वाटर मैन ऑफ इंडिया’ (जलपुरुष) कौन हैं?
(A) अन्ना हजारे
(B) राजेंद्र सिंह *
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) बाबा आमटे
Q: ‘बर्ड मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है?
(A) रोमुलस व्हिटकर
(B) सालिम अली *
(C) जिम कॉर्बेट
(D) कैलाश संखला
Q: ‘तरुण भारत संघ’ संगठन किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(A) मेधा पाटेकर
(B) राजेंद्र सिंह *
(C) सुनीता नारायण
(D) वंदना शिवा
Q: ‘हरित क्रांति का जनक’ (Father of Green Revolution in India) कौन कहलाते हैं?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन *
(B) वंदना शिवा
(C) नॉर्मन बोरलॉग
(D) राजेंद्र सिंह
Q: ‘श्वेत क्रांति का जनक’ (Father of White Revolution in India) कौन हैं?
(A) डॉ. वर्गीज़ कुरियन *
(B) राजेंद्र सिंह
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) कैलाश संखला
Q: ‘जंगलों का पिता’ (Father of Forest Conservation in India) कौन कहलाते हैं?
(A) वीरेंद्र पंत
(B) बिरबल साहनी
(C) के. एम. मुंशी
(D) जेम्स फॉरेस्ट *
Q: ‘राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण’ (National Green Tribunal) कब स्थापित हुआ था?
(A) 2006
(B) 2010 *
(C) 2012
(D) 2015
Q: ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) कब मनाया जाता है?
(A) 5 जून *
(B) 15 जून
(C) 1 जुलाई
(D) 22 अप्रैल
Q: ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014 *
(D) 2016
Q: ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ कौन हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) *
(C) मीथेन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Q: जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से मुख्य खतरा क्या है?
(A) भूकंप
(B) समुद्र का स्तर बढ़ना *
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) हिमस्खलन
Q: ‘सेंदूरिया वन संरक्षण योजना’ किस राज्य की योजना है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश *
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Q: भारत में बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट की संख्या कितनी है?
(A) 4
(B) 5 *
(C) 6
(D) 7
Q: ‘जल जीवन मिशन’ का उद्देश्य क्या है?
(A) हर घर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना *
(B) जलाशयों का निर्माण
(C) समुद्री जीवन संरक्षण
(D) वर्षा जल संचयन
Q: वनों की कटाई रोकने के लिए भारत में कौन-सा कानून लागू है?
(A) भारतीय वन अधिनियम, 1927 *
(B) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
(C) जल अधिनियम, 1974
(D) हवा प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम, 1981