UP SPECIAL PART 03
Q: उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है?
(A) मथुरा
(B) गोरखपुर *
(C) आगरा
(D) झाँसी
Q: राज्य का प्रथम फिल्म सेंटर कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) नोएडा *
(D) गोरखपुर
Q: उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है?
(A) पाई डण्डा *
(B) चरकुला
(C) कर्मा
(D) ख्याल
Q: उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) मदन मोहन वर्मा
(B) आत्माराम गोविंद खेर
(C) जगदीश सरन अग्रवाल
(D) पुरुषोत्तम दास टंडन *
Q: चिलुआ ताल झील उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) गोरखपुर *
(C) वाराणसी
(D) प्रयागराज
Q: लखनऊ शहर किस हथकरघा उत्पादन केंद्र के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जरी-जरदोजी
(B) पीतल का काम
(C) इत्र
(D) चिकनकारी *
Q: उत्तर प्रदेश में 'सींग शिल्प' (Horn Craft) के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) खुर्जा
(B) फिरोजाबाद
(C) मेरठ
(D) संभल *
Q: 'सोहर' लोकगीत मुख्य रूप से किस अवसर पर गाया जाता है?
(A) विवाह समारोह
(B) फसल कटाई
(C) बच्चे के जन्म पर *
(D) होली के त्योहार पर
Q: चौखंडी स्तूप उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) प्रयागराज
(B) गोरखपुर
(C) कौशाम्बी
(D) सारनाथ *
Q: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इज्जतनगर, बरेली *
(D) मथुरा
Q: उत्तर प्रदेश का राज्य विभाजन कब हुआ और कौन-सा नया राज्य बना?
(A) 9 नवंबर, 2001, झारखंड
(B) 1 नवंबर, 2000, छत्तीसगढ़
(C) 9 नवंबर, 2000, उत्तराखंड *
(D) 15 नवंबर, 2000, बिहार
Q: उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन-सा है?
(A) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
(B) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
(C) गंगा एक्सप्रेसवे *
(D) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
Q: उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) गोविंद बल्लभ पंत *
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) संपूर्णानंद
Q: उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है?
(A) मोर
(B) गौरैया
(C) सारस (क्रौंच) *
(D) तोता
Q: उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी *
(D) लैटेराइट मिट्टी
Q: भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) कानपुर *
(B) झाँसी
(C) लखनऊ
(D) प्रयागराज
Q: डॉ. भीमराव अंबेडकर पक्षी विहार उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) रायबरेली
(B) एटा
(C) प्रतापगढ़ *
(D) उन्नाव
Q: उत्तर प्रदेश में कुल कितने संभाग (मंडल) हैं?
(A) 17
(B) 18 *
(C) 19
(D) 75
Q: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पुत्र जन्मोत्सव पर कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) चरकुला नृत्य
(B) ख्याल नृत्य *
(C) राई नृत्य
(D) कर्मा नृत्य
Q: केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) लखनऊ *
(D) आगरा
Q: प्राचीन काल में किस शहर को 'नगर महोदयश्री' के उपनाम से जाना जाता था?
(A) काशी (वाराणसी)
(B) प्रयाग (प्रयागराज)
(C) मथुरा
(D) कन्नौज *
Q: उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलंद दरवाजा कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी *
(C) लखनऊ
(D) जौनपुर
Q: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किन दो प्रमुख शहरों को जोड़ता है?
(A) आगरा से बलिया
(B) लखनऊ से गाजीपुर *
(C) नोएडा से वाराणसी
(D) लखनऊ से गोरखपुर
Q: उत्तर प्रदेश का 'मैनचेस्टर' किस शहर को कहा जाता है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर *
(C) नोएडा
(D) बनारस
Q: राज्य एवं एशिया का प्रथम डी.एन.ए. बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ *
(C) नोएडा
(D) प्रयागराज
Q: उत्तर प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक राजधानी किस शहर को माना जाता है?
(A) लखनऊ
(B) गाजियाबाद
(C) कानपुर *
(D) नोएडा
Q: प्रसिद्ध 'शाकम्भरी देवी मेला' उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) मेरठ
(B) मुजफ्फरनगर
(C) सहारनपुर *
(D) शामली
Q: उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर 'ढोलक' उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और इसे GI टैग भी मिला है?
(A) अमरोहा *
(B) मुरादाबाद
(C) कन्नौज
(D) सहारनपुर