UP SPECIAL CLASS 01
Q: कैरियर प्वाइंट क्लासेस की डेली लाइव क्लास कैसी लग रही हैं?
(A) अच्छी, मैं तो रोज जुड़ता हूं लाइव।
(B) अच्छी, मैं शेयर भी करता हूं।
(C) अच्छी, प्रश्नों का संग्रह बहुत बढ़िया है।
(D) उपरोक्त सभी।
Q: उत्तर प्रदेश का रामसर स्थल बखीरा वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ अवस्थित है?
(A) बिजनौर
(B) संतकबीर नगर *
(C) उन्नाव
(D) इटावा
Q: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) प्रयागराज
(C) वाराणसी *
(D) कानपुर
Q: उत्तर प्रदेश में 'सुलहकुल महोत्सव', जो सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है, कहाँ मनाया जाता है?
(A) आगरा *
(B) अलीगढ़
(C) मैनपुरी
(D) शाहजहाँपुर
Q: पारंपरिक नृत्य मयूर नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में प्रचलित है?
(A) पूर्वांचल
(B) मथुरा
(C) ब्रज *
(D) वाराणसी
Q: गंगा नदी उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों से होकर प्रवाहित होती है?
(A) 14
(B) 28 *
(C) 42
(D) 50
Q: 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(A) बदायूँ
(B) बलरामपुर
(C) हरदोई
(D) श्रावस्ती *
Q: बखीरा झील किस जनपद में है?
(A) संत कबीर नगर *
(B) लखनऊ
(C) उन्नाव
(D) बहराइच
Q: 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के अंतर्गत कन्नौज किस उत्पाद हेतु प्रसिद्ध है?
(A) इत्र *
(B) जरी-जरदोजी
(C) लकड़ी नक्काशी
(D) हींग
Q: उत्तर प्रदेश के किस जनपद को पांचाल नगर के नाम से जानते हैं ?
(A) फर्रुखाबाद *
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) प्रयागराज
Q: अमीर खुसरो का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
(A) कासगंज *
(B) काशी
(C) कन्नौज
(D) कानपुर
Q: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कौन-सी नदी बहती है?
(A) रामगंगा *
(B) गंगा
(C) बूढ़ीगंगा
(D) धौली गंगा
Q: उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल भारत के समग्र क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 6.1%
(B) 7.3% *
(C) 8.5%
(D) 9.2%
Q: उत्तर प्रदेश में 'धान का कटोरा' किस जनपद को कहा जाता है?
(A) मैनपुरी
(B) इटावा
(C) चंदौली *
(D) चित्रकूट
Q: निम्न में से कौन-सी नदी ब्रह्मघाट नामक स्थान पर करनाली नदी से मिलकर 'घाघरा' बन जाती है?
(A) राप्ती
(B) शारदा *
(C) गण्डक
(D) सरयू
Q: आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किस जनपद में किया जाता है?
(A) ललितपुर
(B) हमीरपुर
(C) झाँसी *
(D) खीरी
Q: उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर 'कालीन नगरी' (Carpet City) के नाम से जाना जाता है?
(A) मिर्जापुर
(B) भदोही *
(C) सोनभद्र
(D) शाहजहाँपुर
Q: शेखा झील पक्षी विहार उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) मैनपुरी
(B) एटा
(C) अलीगढ़ *
(D) इटावा
Q: "काशी की बहन" के उपनाम से कौन-सा नगर विख्यात है?
(A) गाजीपुर *
(B) गाजियाबाद
(C) गाजीपट्टी
(D) गोरखपुर
Q: फुल्लर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश *
Q: राजधानी लखनऊ किस नदी के तट पर है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोमती *
(D) बूढ़ी गंगा
Q: रामगढ़ ताल झील किस जिले के अंतर्गत अवस्थित है?
(A) गोरखपुर *
(B) फर्रुखाबाद
(C) एटा
(D) कासगंज
Q: उत्तर प्रदेश का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य कौन-सा है?
(A) सत्रिया
(B) कत्थक *
(C) कथकली
(D) कुचीपुड़ी
Q: नौचंदी मेला कहाँ आयोजित होता है? [UPPSC (RO/ARO)-2021]
(A) मेरठ *
(B) बलिया
(C) आगरा
(D) मथुरा
Q: जनवरी 2022 में दिवंगत हुए पंडित बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस नृत्य विधा से था?
(A) कत्थक *
(B) सत्रिया
(C) कथकली
(D) कुचीपुड़ी
Q: उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद के सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 100 *
(B) 403
(C) 80
(D) 31
Q: गंगा नदी उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?
(A) कन्नौज
(B) बिजनौर *
(C) इटावा
(D) सहारनपुर
Q: 'टेराकोटा' (मिट्टी की शिल्पकला) उद्योग के लिए उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) गोरखपुर *
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
Q: उत्तर प्रदेश चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ?
(A) चंदौली *
(B) लखीमपुर
(C) बहराइच
(D) श्रावस्ती
Q: निम्न में से किसे उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है?
(A) मोर
(B) कोयल
(C) सारस *
(D) जटायु
Q: केंद्र सरकार द्वारा किस नदी को 'राष्ट्रीय नदी' का दर्जा दिया गया है?
(A) गंगा को *
(B) गोदावरी को
(C) कृष्णा को
(D) नर्मदा को