SPEED DISTANCE TIME & TRAIN TEST PAPER
Q: 25 मी/से की चाल से जा रही गाड़ी 60 मिनट में कितने दूरी तय करेगी?
(A) 112.5 किमी
(B) 11.25 किमी
(C) 90 किमी
(D) 67.5 किमी
Q: एक निश्चित दूरी को 6 किमी/घंटा की चाल से 1 घण्टे 45 मिनट में तय किया जाता है। इस दूरी को 10 किमी/घंटा की चाल से तय करने में समय लगेगा
(A) 48 मिनट
(B) 55 मिनट
(C) 63 मिनट
(D) 77 मिनट
Q: एक व्यक्ति किसी निश्चित दूरी को 30 किमी/घंटा की चाल से तय करता है तथा वापस उसी दूरी को 20 किमी/घंटा की चाल से आता है, तो पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल है
(A) 25 किमी/घंटा
(B) 28.8 किमी/घंटा
(C) 24 किमी/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q: एक व्यक्ति एक किमी दूरी को 42 मिनट में तय करता है। इस दूरी का दो-तिहाई वह 4 किमी/घंटा की चाल से तथा शेष 5 किमी/घंटा की चाल से तय करता है। कुल दूरी है
(A) 4.6 किमी
(B) 4 किमी
(C) 3 किमी
(D) 2.5 किमी
Q: अपनी वास्तविक चाल की 3/4 चाल से चलकर एक व्यक्ति अपने गंतव्य स्थान पर नियत समय से 20 मिनट देरी से पहुँचता है। इस दूरी को तय करने में वास्तविक समय लगता है
(A) 30 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 75 मिनट
(D) 90 मिनट
Q: 45 किमी/घंटा की चाल से जा रही 130 मी लम्बी रेलगाड़ी एक पुल को 30 सेकंड में पार कर जाती है। पुल की लम्बाई है
(A) 200 मी
(B) 225 मी
(C) 245 मी
(D) 250 मी
Q: एक रेलगाड़ी 162 मी लम्बे प्लेटफार्म को 18 सेकंड में तथा एक दूसरे 120 मी लम्बे प्लेटफार्म को 15 सेकंड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की लम्बाई है
(A) 70 मी
(B) 80 मी
(C) 90 मी
(D) 100 मी
Q: 84 किमी/घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी 6 किमी/घंटा की चाल से विपरीत दिशा में दौड़ रहे व्यक्ति को 4 सेकंड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की लम्बाई है
(A) 75 मी
(B) 80 मी
(C) 100 मी
(D) 150 मी
Q: दो रेलगाड़ियों जिनकी लम्बाई क्रमशः 120 मी तथा 80 मी है, एक ही दिशा में क्रमशः 40 किमी/घंटा तथा 50 किमी/घंटा की चाल से गतिमान हैं। एक-दूसरे को पार करने में लगा समय होगा
(A) 60 सेकंड
(B) 72 सेकंड
(C) 75 सेकंड
(D) 80 सेकंड
Q: दो रेलगाड़ियाँ एक-दूसरे की ओर क्रमश: 54 किमी/घंटा तथा 72 किमी/घंटा की गति से चल रही हैं। यदि पहली रेलगाड़ी की लम्बाई 250 मी हो तथा वे एक-दूसरे को 18 सेकंड में पार कर लें, तो दूसरी रेलगाड़ी की लम्बाई होगी
(A) 145 मी
(B) 180 मी
(C) 230 मी
(D) 260 मी
Q: एक नाव विरद्ध के विरुद्ध 7 किमी जाने में 42 मिनट लेती है। यदि धारा का वेग 3 किमी/घंटा हो, तो शान्त जल में नाव की चाल होगी
(A) 4.2 किमी/घंटा
(B) 9 किमी/घंटा
(C) 13 किमी/घंटा
(D) 21 किमी/घंटा
Q: एक तैराक धारा के विरुद्ध 750 मी दूरी 675 सेकंड में तय करता है तथा 7(1/2) मिनट में वापस आ जाता है। शान्त जल में तैराक की चाल है
(A) 3 किमी/घंटा
(B) 4 किमी/घंटा
(C) 5 किमी/घंटा
(D) 6 किमी/घंटा
Q: एक नाव धारा की दिशा के विपरीत दिशा में 5 घण्टे में 32 किमी दूरी तय करती है तथा धारा की दिशा में 6 घण्टे में 49.2 किमी दूरी तय करती है। शान्त जल में नाव का वेग है
(A) 11 किमी/घंटा
(B) 7(21/55) किमी/घंटा
(C) 1.1 किमी/घंटा
(D) 7.3 किमी/घंटा
Q: एक व्यक्ति शान्त जल में 5 किमी/घंटा की चाल से तैर सकता है। यदि नदी का बहाव 1 किमी/घंटा हो, तो एक निश्चित बिन्दु तक जाने व वापिस आने में उसे 75 मिनट लगते हैं। वह बिन्दु कितनी दूरी पर है?
(A) 2.5 किमी
(B) 3 किमी
(C) 4 किमी
(D) 5 किमी
Q: किसी दिन एक विद्यार्थी 2(1/2) किमी/घंटा की चाल से अपने घर से चलकर स्कूल 6 मिनट की देरी से पहुँचता है। अगले दिन वह अपनी चाल में 1 किमी/घंटा की वृद्धि कर देता है तथा स्कूल समय से 6 मिनट पहले पहुँच जाता है। उसके घर व स्कूल के बीच की दूरी है
(A) 2 किमी
(B) 1(1/2) किमी
(C) 1 किमी
(D) 1(3/4) किमी
Q: किसी व्यक्ति ने 25 किमी/घंटा की चाल से चलने वाली रेलगाड़ी द्वारा एक दूरी तय की तथा बची दूरी वापसी में उसने 4 किमी/घंटा की चाल से पैदल चलकर तय की। यदि आने-जाने में उसे कुल समय 5 घण्टे 48 मिनट लगा हो, तो कुल दूरी थी
(A) 25 किमी
(B) 30 किमी
(C) 20 किमी
(D) 15 किमी
Q: समान लम्बाई वाली दो रेलगाड़ियाँ एक टेलिग्राफ के खम्भे को क्रमशः 10 सेकंड तथा 15 सेकंड में पार करती हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 120 मी हो, तो विपरीत दिशाओं में चलते हुए वे एक-दूसरे को कितने सेकंड में पार कर लेंगी?
(A) 16
(B) 15
(C) 12
(D) 10
Q: A एक स्थान P से दूसरे स्थान Q को जाने के लिए रवाना होता है। ठीक उसी समय B स्थान Q से P को जाने के लिए रवाना होता है। यदि परस्पर मिलने के पश्चात् A तथा B अपने गंतव्यों पर पहुँचने में क्रमशः 4 घण्टे तथा 9 घण्टे लेते हैं, तो उनकी चालों का अनुपात होगा
(A) 5:2
(B) 5:2
(C) 9:4
(D) 9:13
Q: एक व्यक्ति जो 5 किमी/घंटा की गति से चल रहा है, एक पुल को 15 मिनट में पार कर लेता है। पुल की लम्बाई है
(A) 600 मी
(B) 750 मी
(C) 1000 मी
(D) 1250 मी
Q: यदि कोई व्यक्ति अपनी गति को घटाकर अपनी गति का 2/3 भाग कर लेता है, तो उसे एक निर्धारित दूरी तय चलने में 1 घण्टा अधिक लगता है, तो वह आदमी वही दूरी अपनी सामान्य गति से कितने घण्टों में तय करेगा?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 1.5
Q: मैं एक नियत दूरी तक पैदल चलता हूँ, परन्तु वापसी में वाहन से यात्रा करता हूँ। इस तरह कुल 37 मिनट लगते हैं। यदि मैं दोनों ओर से पैदल ही जाता हूँ, तो मुझे 55 मिनट लगते हैं। तदनुसार दोनों ओर से वाहन से यात्रा करने में मुझे समय लगेगा
(A) 9.5 मिनट
(B) 19 मिनट
(C) 18 मिनट
(D) 20 मिनट
Q: एक पुलिस वाला किसी चोर को 200 मी की दूरी से देखता है। चोर भागना शुरू कर देता है और पुलिस वाला उसके पीछे भागता है। चोर की चाल 10 किमी/घंटा और पुलिस वाले की 11 किमी/घंटा है। तब 6 मिनट बाद उनके बीच कितनी दूरी रह जाएगी?
(A) 100 मी
(B) 190 मी
(C) 200 मी
(D) 150 मी
Q: एक ट्रेन एक समान गति से 2½ घण्टे में 225 किमी की दूरी तय करती है। समान गति के साथ 450 किमी की दूरी को तय करने में लिया गया समय (घण्टों में) क्या होगा?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Q: दो ट्रेनों की गति का अनुपात 2 : 7 है। यदि पहली ट्रेन 5 घण्टे में 250 किमी चलती है, तो दोनों ट्रेनों की गति (किमी/घण्टा में) का योग ज्ञात कीजिए।
(A) 250
(B) 175
(C) 150
(D) 225
Q: एक रेलवे इंजन 400 मी और 235 मी लम्बाई के दो पुलों को क्रमशः 100 सेकण्ड और 60 सेकण्ड में पार करता है। रेलवे इंजन की लम्बाई का दोगुना (मीटर में) है?
(A) 24
(B) 25
(C) 12.5
(D) 12
Q: दो स्टेशनों A और B के बीच की दूरी 200 किमी है। एक ट्रेन A से B तक 75 किमी/घण्टा की गति से चलती है, जबकि दूसरी ट्रेन B से A तक 85 किमी/घण्टा की गति से चलती है। मिलने से 3 मिनट पहले दोनों ट्रेनों के बीच की दूरी (किमी में) क्या होगी?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 6
Q: एक ट्रेन दो स्टेशनों P और Q के बीच यात्रा करने में 1 घण्टा 20 मिनट का समय लेती है। यदि वह अपनी सामान्य गति की 2/7 गति से यात्रा करती है, तो P और Q के बीच यात्रा करने में उसे कितना समय लगेगा?
(A) 4 घण्टे 10 मिनट
(B) 5 घण्टे 20 मिनट
(C) 4 घण्टे 40 मिनट
(D) 3 घण्टे 30 मिनट
Q: दो ट्रेनों की लम्बाई 380 m और 220 m है। एक ही दिशा में यात्रा करते समय इन दोनों ट्रेनों में से तेज गति से चलने वाली एक ट्रेन, दूसरी ट्रेन को पार करने में 20 सेकण्ड का समय लेती है। विपरीत दिशाओं में यात्रा करते समय ट्रेनें एक दूसरे को पार करने में 12 सेकण्ड का समय लेती हैं। तेज ट्रेन की गति (किमी/घण्टा में) क्या है?
(A) 144
(B) 90
(C) 126
(D) 108
Q: 270 मीटर लम्बी एक ट्रेन एक पोल को पार करने में 24 सेकण्ड का समय लेती है। यदि एक सुरंग को पार करने में 1 मिनट का समय लगता है, तो सुरंग की लम्बाई (मीटर में) है?
(A) 507
(B) 405
(C) 408
(D) 510
Q: 240 मीटर लम्बी एक ट्रेन 16 सेकण्ड में एक पोल को पार करती है और 42 सेकण्ड में एक प्लेटफॉर्म को पार करती है। प्लेटफॉर्म की लम्बाई (मीटर में) क्या है?
(A) 400
(B) 360
(C) 420
(D) 390
Q: एक 338 मीटर लम्बी ट्रेन 60 किमी/घण्टा की गति से यात्रा कर रही है। यह समान दिशा में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को 39 सेकण्ड में पार करती है। आदमी की गति (मी/सेकण्ड में) क्या है?
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 7
Q: एक ट्रेन पहले 75 किमी एक निश्चित समान गति से चलती है और अगले 90 किमी सामान्य गति से 10 किमी/घण्टा अधिक की औसत गति से चलती है। यदि यात्रा पूरी करने में 3 घण्टे का समय लगता है, तो सामान्य गति से 300 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को कितना समय लगेगा?
(A) 5 घण्टा 15 मिनट
(B) 5 घण्टा
(C) 6 घण्टा
(D) 5 घण्टा 25 मिनट
Q: एक 240 मीटर लम्बी ट्रेन समान दिशा में 6 किमी/घण्टा की गति से चल रहे एक व्यक्ति को 9 सेकण्ड में पार कर लेती है। गति के साथ 372 मीटर लम्बी सुरंग को पार करने में कितना समय (सेकण्ड में) लगेगा?
(A) 21.6
(B) 20
(C) 18
(D) 20.4
Q: स्थिर जल में एक नाव की चाल 18 किमी/घण्टा है और धारा की चाल 3 किमी/घण्टा है। वह धारा के अनुकूल 105 किमी की दूरी तय करने और वापस आने में कितना समय (घण्टों में) लेगी?
(A) 15
(B) 9
(C) 10
(D) 12
Q: एक नाव धारा के अनुकूल 35 किमी की दूरी 2 घण्टे में तय करती है और धारा के प्रतिकूल समान दूरी 7 घण्टे में तय करती है। शान्त जल में नाव की चाल (किमी/घण्टा में) ज्ञात कीजिए।
(A) 10.55
(B) 28.75
(C) 18.25
(D) 11.25
Q: एक जीप 300 km दूर किसी स्थान की यात्रा 60 km/h की औसत चाल से करती है और 30 km/h की चाल से वापस आती है। इस पूरी यात्रा के लिए औसत चाल (km/h में) ज्ञात कीजिए।
(A) 75
(B) 60
(C) 80
(D) 40
Q: दो शहर A और B एक सीधे रास्ते पर 135 km की दूरी पर हैं। एक कार A से 8 a.m. पर चलना शुरू करती है और B की ओर 25 km/h की चाल से चलती है। एक अन्य कार 9 a.m. पर B से चलना शुरू करती है और A की ओर 30 km/h की चाल से चलती है। वे किस समय मिलेंगी?
(A) 10.45 a.m.
(B) 11.30 a.m.
(C) 11 a.m.
(D) 10 a.m.
Q: एक व्यक्ति कार में 40 km/h की चाल से 3 घंटे, बाइक पर 30 km/h की चाल से 2 घंटे और ट्रेन में 80 km/h की चाल से 5 घंटे यात्रा करता है। उसके द्वारा किस औसत चाल से यात्रा की गई?
(A) 58 km/hr
(B) 56 km/hr
(C) 62 km/h
(D) 60 km/h
Q: मीनू और दया क्रमशः 10 km/h और 25 km/h की चाल से बिंदु A से B तक 105 km की दूरी तय करती हैं। दया पहले बिन्दु B पर पहुँचती है और तुरंत लौटती है और मीनू दया से बिंदु C पर मिलती है। बिंदु A से बिंदु C तक की दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 45 km
(B) 62 km
(C) 35 km
(D) 60 km
Q:एक निश्चित दूरी को तय करने हेतु 20% समय कम करने के लिए एक धावक को कितने प्रतिशत चाल बढ़ानी चाहिए?
(A) 30%
(B) 25%
(C) 40%
(D) इनमें से कोई नहीं*