MOON 🌝🌙 चंद्रमा से बनने वाले सभी प्रश्न
Q: चन्द्रमा के अध्ययन की शाखा को क्या कहा जाता है?
(A) खगोलशास्त्र
(B) ग्रह विज्ञान
(C) सेलेनोलॉजी *
(D) भूविज्ञान
Q: किस खगोलीय पिंड को “जीवाश्म ग्रह” कहा जाता है?
(A) पृथ्वी
(B) चन्द्रमा *
(C) मंगल
(D) बुध
Q: पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देखा जा सकता है?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 57% *
(D) 100%
Q: चन्द्रमा के धूल भरे मैदानों को क्या कहा जाता है?
(A) घाटियाँ
(B) मारिया *
(C) क्रेटर
(D) पर्वत
Q: चन्द्रमा का सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है?
(A) माउंट हाउजन
(B) लिवनिट्ज पर्वत *
(C) माउंट हर्बर्ट
(D) माउंट एल्प्स
Q: चन्द्रयान मिशन से सम्वन्धित यान भारत मे कहाँ से प्रक्षेपित किये गए है ?
(A) बंगलौर
(B) पुणे
(C) श्रीहरिकोटा *
(D) व्हीलर द्वीप
Q: चन्द्रमा पर पहला विदेशी यात्री कौन था?
(A) नील आर्मस्ट्रांग *
(B) यूरी गगारिन
(C) माइकल कॉलिन्स
(D) बज़ एल्ड्रिन
Q: पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच औसत दूरी कितनी है?
(A) 2 लाख किमी
(B) 3,84,400 किमी *
(C) 1,50,000 किमी
(D) 4,50,000 किमी
Q: समुंद्र में होने बाली घटना ज्वार-भाटा का मुख्य कारण क्या होता है?
(A) चन्द्रमा और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण के कारण *
(B) केवल सूर्य के कारण
(C) पृथ्वी के घूर्णन से
(D) समुद्र की गति से
Q: “सुपर मून” किसे कहते हैं?
(A) जब चन्द्रमा सबसे दूर होता है
(B) जब चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है *
(C) जब ग्रहण लगता है
(D) जब चन्द्रमा छोटा दिखे
Q: सम्पूर्ण पृथ्वी में सबसे अधिक कौन-सा धातु तत्व पाया जाता है?
(A) लोहा *
(B) टाइटेनियम
(C) एल्यूमिनियम
(D) कैल्शियम
Q: चंद्रयान-1 का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) चन्द्रमा पर उतरना
(B) जल के अणुओं की खोज *
(C) सूर्य का अध्ययन
(D) मंगल की परिक्रमा
Q: चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुँचता है?
(A) 1 सेकंड
(B) 1.25 सेकंड *
(C) 2 सेकंड
(D) 8 मिनट 20 सेकंड
Q: भारत देश अब तक कितने मिशन चन्द्रमा पर भेज चुका है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3 *
(D) 2
Q: चंद्रयान-3 के रोवर का नाम क्या था?
(A) विक्रम
(B) प्रज्ञान *
(C) आदित्य
(D) समृद्धि
Q: “शांति का सागर” (Sea of Tranquillity) कहाँ स्थित है?
(A) पृथ्वी पर
(B) चन्द्रमा पर *
(C) मंगल पर
(D) शुक्र पर
Q: युति की घटना से सम्बंधित विकल्प चुनिए ?
(A) उपसौर
(B) अपसौर
(C) सूर्य ग्रहण *
(D) चन्द्र ग्रहण
Q: विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(A) कनाडा की फंडी खाड़ी *
(B) इंग्लैंड की साउथैम्पटन
(C) मैक्सिको की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
Q: दीर्घ ज्वार की घटना कब होती है?
(A) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं *
(B) जब सूर्य और चन्द्रमा समकोण पर होते हैं
(C) जब केवल सूर्य निकट होता है
(D) जब चन्द्रमा अमावस्या का होता है
Q: चन्द्रमा का पलायन वेग (Escape Velocity) कितना है?
(A) 1.8 किमी/सेकंड
(B) 2.4 किमी/सेकंड *
(C) 11.2 किमी/सेकंड
(D) 9.8 किमी/सेकंड
Q: चन्द्रमा की परिक्रमा अवधि कितनी है?
(A) 24 घंटे
(B) 27 दिन 8 घंटे *
(C) 30 दिन
(D) 7 दिन
Q: किस खगोलीय घटना के दौरान चन्द्रमा अधिक चमकीला दिखाई देता है ?
(A) ब्लू मून
(B) ब्लड मून
(C) पेरिजी *
(D) सभी
Q: चन्द्रमा की सतह यदि विस्फोट होता है तो उत्तपन्न ध्वनि कब सुनाई देगी ?
(A) विस्फोट के तुरंत बाद
(B) 20 सेकंड के बाद
(C) 20 मिंट बाद
(D) कभी नही *
Q: चन्द्रमा में सबसे अधिक धातु तत्व कौन सा पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) टाइटेनियम *
(D) मैग्नीशियम
Q: चन्द्रमा में प्रकाश का मुख्य स्रोत है?
(A) स्वयं का
(B) सूर्य का परावर्तित प्रकाश *
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) रासायनिक अभिक्रिया
Q: चन्द्रमा की सतह पर दिन और रात में तापमान में अंतर क्यों होता है?
(A) वायुमंडल का अभाव *
(B) गुरुत्वाकर्षण कम
(C) जल की कमी
(D) सूर्य की दूरी
Q: अपोलो-11 मिशन के दौरान चन्द्रमा पर उतरने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(A) नील आर्मस्ट्रांग *
(B) बज़ एल्ड्रिन
(C) माइकल कॉलिन्स
(D) यूरी गगारिन
Q: “ब्लू मून” का अर्थ क्या है?
(A) नीले रंग का चन्द्रमा
(B) एक महीने में दो पूर्णिमा *
(C) ग्रहण लगना
(D) छोटा चन्द्रमा
Q: चन्द्रमा पर धूल के मैदान किस कारण बने?
(A) ज्वालामुखी
(B) उल्कापिंडों के टकराने से *
(C) पृथ्वी की छाया
(D) ज्वार के प्रभाव
Q: चन्द्रमा की उप भू की स्थिति से आप क्या समझते हैं?
(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के मध्य कम दूरी *
(B) 4 पूर्ण चंद्रग्रहण का होना
(C) गुरुत्वाकर्षण बल कम होना
(D) दिन और रात का अंतर