प्रदूषण संपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q: क्या आपने कैरियर प्वाइंट क्लासेस के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया?
(A) हां ,मैने सब्सक्राइब कर लिया।
(B) नहीं,मैं इस क्लास के बाद करूंगा।
(C) मै पहले ही कर चुका हूं
(D) मैने तो अपने दोस्तों को भी सब्सक्राइब करा दिया है
Q: नदी जल प्रदूषण का मापन किसके आधार पर किया जाता है?
(A) D.O.
(B) T.D.S.
(C) B.O.D. *
(D) C.O.D.
Q: वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है?
(A) औद्योगिक धुआँ *
(B) हरित पौधों की कमी
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) मृदा अपरदन
Q: मृदा प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?
(A) रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक प्रयोग *
(B) वर्षा की कमी
(C) जैविक खाद का प्रयोग
(D) जल की अधिकता
Q: रेडियोधर्मी प्रदूषण का मुख्य कारण कौन-सा है?
(A) परमाणु विस्फोट *
(B) जल प्रदूषण
(C) शोर प्रदूषण
(D) औद्योगिक कचरा
Q: धात्विक प्रदूषक का प्रमुख उदाहरण कौन-सा है?
(A) पारा *
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Q: Biological Oxygen Demand (B.O.D) का संबंध किससे है?
(A) जल में घुले ऑक्सीजन की कुल मात्रा से
(B) सूक्ष्मजीवों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन की मात्रा से *
(C) जल के तापमान से
(D) वायु की आर्द्रता से
Q: WHO के मानक के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की अधिकतम सीमा कितने डेसिबल होनी चाहिए ?
(A) 45 dB *
(B) 60 dB
(C) 85 dB
(D) 120 dB
Q: CNG का प्रमुख घटक कौन-सा है?
(A) मिथेन *
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) हाइड्रोजन
Q: पर्यावरण के जैविक घटक में क्या शामिल है?
(A) मनुष्य, पशु और पौधे *
(B) जल और वायु
(C) मिट्टी और खनिज
(D) सूर्य और प्रकाश
Q: LPG में कौन-सी गैस प्रमुख होती है?
(A) प्रोपेन और ब्यूटेन *
(B) मिथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Q: अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड *
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन और हीलियम
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प
Q: प्राथमिक प्रदूषक क्या होता है?
(A) जो सीधे स्रोत से उत्सर्जित होता है *
(B) जो रासायनिक अभिक्रिया से बनता है
(C) जो जल में घुलनशील होता है
(D) जो जैविक रूप से विघटित होता है
Q: जैव निम्नीकृत प्रदूषक किसे कहा जाता है?
(A) जो प्राकृतिक रूप से विघटित हो सकता है *
(B) जो दीर्घकाल तक स्थायी रहता है
(C) जो जल में नहीं घुलता
(D) जो विषैला होता है
Q: ओजोन परत का मुख्य कार्य क्या है?
(A) पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करना *
(B) तापमान बढ़ाना
(C) कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करना
(D) नाइट्रोजन चक्र को नियंत्रित करना
Q: CFC गैसों के उत्सर्जन से किस परत को नुकसान होता है?
(A) ओजोन परत *
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) आयनमंडल
Q: पारा की अधिकता से कौन सा रोग होता है ?
(A) मिनीमाता *
(B) ब्लैक फुट
(C) टिटनेस
(D) सभी उपरोक्त
Q: ध्वनि प्रदूषण को मापा जा सकता है
(A) डेसीमल में
(B) जूल में
(C) रैंड में
(D) डेसिबल में *
Q: जल प्रदूषण में मुख्य प्रदूषक कौन-सा है?
(A) कीटनाशक और रासायनिक अपशिष्ट *
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) ध्वनि
(D) मिट्टी का कटाव
Q: वायु प्रदूषण में CO का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) वाहन धुआँ *
(B) वृक्षों से उत्सर्जन
(C) मिट्टी की गैसें
(D) जलवाष्प
Q: मृदा प्रदूषण के कारण कौन-सा खतरा सबसे गंभीर है?
(A) कृषि भूमि की उर्वरता में कमी
(B) पर्यावरण में जैव विविधता घटना
(C) जल स्रोतों का प्रदूषित होना
(D) सभी उपरोक्त *
Q: किस ऊर्जा से वातावरणीय प्रदूषण नही होता है ?
(A) सौर ऊर्जा *
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा
(D) उपरोक्त सभी
Q: मैंग्रोव वनस्पति कहाँ उगती है ?
(A) मरुस्थल में
(B) बर्फीली चट्टान में
(C) लवणीय मृदा *
(D) पर्वतों में
Q: CNG का पर्यावरणीय लाभ क्या है?
(A) प्रदूषण कम करना *
(B) ऊर्जा की बचत
(C) आवाज कम करना
(D) जल संरक्षण
Q: LPG के जलने से कौन-सी गैस निकलती है जो मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है?
(A) CO₂ *
(B) NO₂
(C) SO₂
(D) O₃
Q: निम्न में कौन प्राथमिक प्रदूषक का उदाहरण नही है?
(A) धूल के कण
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड *
(D) धुआँ
Q: अम्लीय वर्षा का प्रभाव किस पर सबसे अधिक होता है?
(A) पेड़-पौधे
(B) जल स्रोत
(C) मृदा
(D) सभी उपरोक्त *
Q: ओजोन परत की सांद्रता मापने की इकाई निम्न में से कौन है ?
(A) वेबर
(B) डायोप्टर
(C) फैदम
(D) डॉबसन *
Q: CFC गैसों का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
(A) रेफ्रिजरेटर *
(B) वाहनों का धुआँ
(C) उद्योगों का धुआँ
(D) मिट्टी की गैसें
Q: जैव निम्नीकृत प्रदूषक का उदाहरण कौन-सा है?
(A) कागज *
(B) प्लास्टिक
(C) भारी धातु
(D) कीटनाशक
Q: निम्न में से जैव अनिम्नीकृत प्रदूषक कौन सा है?
(A) पत्तियां
(B) पादप अवशेष
(C) कांच *
(D) इनमें से कोई नही