मृदा चट्टान पर्वत प्रश्नोत्तरी
Q: नीलगिरि पर्वत किन दो प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं के संगम स्थल पर स्थित हैं?
(A) अरावली और विंध्य
(B) सतपुड़ा और पश्चिम घाट
(C) पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट *
(D) हिमालय और सतपुड़ा
Q: भारत का सर्वाधिक प्राचीन पर्वत तंत्र कौन-सा माना जाता है, जो राजस्थान में विस्तृत है और जिसकी दिशा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम है?
(A) अरावली *
(B) हिमालय
(C) सतपुड़ा
(D) नीलगिरि
Q: बलुआ पत्थर (Sandstone) का निर्माण किस प्राकृतिक प्रक्रिया से होता है?
(A) लावा के ठंडा होने से
(B) बालू के जमाव से *
(C) उच्च ताप से
(D) रासायनिक क्रिया से
Q: जापान का वह सुप्रसिद्ध ज्वालामुखी कौन-सा है, जिसे वहाँ का “पवित्र पर्वत” भी कहा जाता है?
(A) माउंट फ़्यूजीयामा *
(B) क्राकाटोआ
(C) बैरेन
(D) एटना
Q: भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर फैली हुई कौन-सी मृदा पाई जाती है, जो कपास की खेती के लिए अत्यंत उपयुक्त मानी जाती है?
(A) लाल मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) काली मृदा *
(D) लैटराइट मृदा
Q: दक्षिण भारत में स्थित ‘कार्डामम हिल्स’ (इलायची की पहाड़ियाँ) किस राज्य में पाई जाती हैं और ये किस पर्वत श्रृंखला का भाग हैं?
(A) केरल, पश्चिमी घाट *
(B) तमिलनाडु, पूर्वी घाट
(C) कर्नाटक, नीलगिरि
(D) आंध्र प्रदेश, सतपुड़ा
Q: वे चट्टानें जो पिघले हुए लावा के ठंडा होकर जमने से बनती हैं, किस श्रेणी में रखी जाती हैं?
(A) रूपांतरित चट्टानें
(B) तलछटी चट्टानें
(C) आग्नेय चट्टानें *
(D) जैविक चट्टानें
Q: गुरु शिखर, जो राजस्थान का सबसे ऊँचा बिंदु है, किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली *
(C) नीलगिरि
(D) पश्चिम घाट
Q: पृथ्वी के गहराई वाले भाग से निकलने वाले पिघले हुए पदार्थ को क्या कहा जाता है, जो ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान सतह पर आ सकता है?
(A) लावा
(B) मैग्मा *
(C) गैस
(D) क्रस्ट
Q: नंदा देवी शिखर किस भारतीय राज्य में स्थित है तथा इसकी ऊँचाई लगभग कितनी है?
(A) सिक्किम, 8122 मीटर
(B) उत्तराखंड, 7817 मीटर *
(C) हिमाचल, 7600 मीटर
(D) अरुणाचल, 7300 मीटर
Q: रूपांतरित चट्टानें बनने की प्रमुख भौगोलिक प्रक्रिया कौन-सी है?
(A) जल का जमाव
(B) ताप एवं दाब का प्रभाव *
(C) लावा का ठंडा होना
(D) जैविक अपघटन
Q: जब चट्टानों का अपक्षय दीर्घकाल में होता है, तो उसका अंतिम परिणाम क्या बनता है?
(A) खनिज
(B) मिट्टी *
(C) कोर
(D) लावा
Q: विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन-सी मानी जाती है, जो दक्षिण अमेरिका में विस्तृत है और अनेक देशों से होकर गुजरती है?
(A) ऐंडीज *
(B) हिमालय
(C) रॉकी
(D) आल्प्स
Q: डेक्कन ट्रैप्स (Deccan Traps) का निर्माण भारत में किस कारण हुआ है?
(A) भूकंपीय उत्थान
(B) लावा के विस्तृत प्रवाह से *
(C) प्लेट टकराव से
(D) हिमनद क्रिया से
Q: इटली में स्थित कौन-सा ज्वालामुखी विश्व के प्रसिद्ध सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है?
(A) क्राकाटोआ
(B) एटना *
(C) विसूवियस
(D) फ़्यूजीयामा
Q: हिमालय पर्वत का निर्माण किस प्रकार की भूगर्भीय प्रक्रिया के परिणामस्वरूप हुआ है?
(A) अपक्षय
(B) प्लेटों के टकराव *
(C) ज्वालामुखीय विस्फोट
(D) हिमनद क्रिया
Q: जब चूना पत्थर (Limestone) अत्यधिक ताप और दाब में आता है तो वह किस रूपांतरित चट्टान में परिवर्तित हो जाता है?
(A) शेल
(B) संगमरमर *
(C) बलुआ पत्थर
(D) बेसाल्ट
Q: कौन-सी चट्टानें परतदार होती हैं और जिनमें जीवाश्मों के अवशेष सामान्यतः पाए जाते हैं?
(A) तलछटी *
(B) आग्नेय
(C) रूपांतरित
(D) प्लूटोनिक
Q: ग्रेनाइट (Granite) किस प्रकार की आग्नेय चट्टान मानी जाती है जो पृथ्वी की गहराई में बनती है?
(A) बाह्य आग्नेय
(B) आंतरिक आग्नेय *
(C) तलछटी
(D) रूपांतरित
Q: पीट मृदा (Peat Soil) किस प्रकार की मृदा है तथा यह मुख्यतः किन क्षेत्रों में विकसित होती है?
(A) शुष्क मरुस्थलीय क्षेत्रों की मृदा
(B) दलदली एवं आर्द्र क्षेत्रों की मृदा *
(C) पर्वतीय क्षेत्रों की मृदा
(D) पथरीले क्षेत्रों की मृदा
Q: ज्वालामुखी के मुख या छिद्र को किस नाम से जाना जाता है, जहाँ से लावा और गैसें निकलती हैं?
(A) कैल्डेरा
(B) फॉल्ट
(C) क्रेटर *
(D) प्लेट
Q: इटली में स्थित कौन-सा ज्वालामुखी विश्व के प्रसिद्ध सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है?
(A) क्राकाटोआ
(B) एटना *
(C) विसूवियस
(D) फ़्यूजीयामा
Q: वे चट्टानें जो पिघले हुए लावा के ठंडा होकर जमने से बनती हैं, किस श्रेणी में रखी जाती हैं?
(A) रूपांतरित चट्टानें
(B) तलछटी चट्टानें
(C) आग्नेय चट्टानें *
(D) जैविक चट्टानें
Q: हिमालय का सबसे दक्षिणी भाग कौन-सा है, जहाँ पर नदी घाटियाँ और भूस्खलन की घटनाएँ अधिक पाई जाती हैं?
(A) शिवालिक *
(B) हिमाचल
(C) हिमाद्रि
(D) तिब्बती पठार
Q: “सह्याद्रि” नाम किस पर्वत श्रृंखला के लिए प्रयुक्त किया जाता है, जो अरब सागर के समानांतर चलती है?
(A) अरावली
(B) पश्चिम घाट *
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य
Q: भारत का कौन-सा पर्वत भूगर्भीय दृष्टि से सबसे नया तथा अभी भी उभरती अवस्था में है?
(A) अरावली
(B) हिमालय *
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य
Q: गुरु शिखर, जो राजस्थान का सबसे ऊँचा बिंदु है, किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली *
(C) नीलगिरि
(D) पश्चिम घाट
Q: नीलगिरि पर्वत किन दो प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं के संगम स्थल पर स्थित हैं?
(A) अरावली और विंध्य
(B) सतपुड़ा और पश्चिम घाट
(C) पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट *
(D) हिमालय और सतपुड़ा
Q: हिमालय पर्वत का पूर्वी विस्तार किस नाम से जाना जाता है, जहाँ नागा, मिजो और मणिपुरी पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(A) गारो-खासी पर्वत
(B) नागा-पटकोई पहाड़ियाँ *
(C) अरावली
(D) पश्चिम घाट