वायुमंडल और सौरमंडल
Q: वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस कौन-सी है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन *
(D) हीलियम
Q: पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह कौन-सा है?
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा *
(C) मंगल
(D) शुक्र
Q: सौरमंडल का सबसे कम तापमान वाला ग्रह कौन-सा है?
(A) यूरेनस
(B) मंगल
(C) नेपच्यून *
(D) बुध
Q: वायुमंडलीय परत जिसमें वज्रपात उत्पन्न होता है, वह कौन-सी है?
(A) क्षोभमंडल *
(B) मध्य मंडल
(C) समताप मंडल
(D) तापमंडल
Q: पृथ्वी की बाहरी कठोर परत को क्या कहा जाता है?
(A) कोर
(B) मेंटल
(C) क्रस्ट *
(D) सिस्मोस्फीयर
Q: सूर्य का केंद्र किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया के माध्यम से ऊर्जा उत्पन्न करता है?
(A) नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) *
(B) नाभिकीय बिखंडन (Nuclear Fission)
(C) रासायनिक दहन
(D) रेडियोधर्मी क्षय
Q: उल्कापिंड जलने की प्रक्रिया मुख्यतः किस परत में होती है?
(A) समताप मंडल
(B) मध्य मंडल *
(C) आयन मंडल
(D) तापमंडल
Q: पृथ्वी के किस भाग को “निफे (NiFe)” कहा जाता है?
(A) क्रस्ट
(B) मेंटल
(C) कोर *
(D) सभी
Q: सूर्य में प्रकाश और ऊर्जा का निर्माण मुख्यतः किस गैस से होता है?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन *
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Q: पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा पूर्ण करने में कितने समय लेती है?
(A) 30 दिन
(B) 180 दिन
(C) 365 दिन *
(D) 400 दिन
Q: वायुमंडल में ऑक्सीजन का अनुपात लगभग कितना है?
(A) 21% *
(B) 78%
(C) 0.03%
(D) 1%
Q: वायुदाब सर्वाधिक कहाँ पाया जाता है?
(A) भूमध्य रेखा *
(B) ध्रुव
(C) पर्वत
(D) महासागर
Q: ध्रुव तारा हमेशा किस दिशा में स्थित दिखाई देती है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर *
(D) दक्षिण
Q: सूर्य की सतह का औसत तापमान लगभग कितना है?
(A) 2,000°C
(B) 5,500°C *
(C) 10,000°C
(D) 15,000°C
Q: “लाल ग्रह” के रूप में किस ग्रह को जाना जाता है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल *
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र
Q: वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन-सी है?
(A) तापमंडल
(B) एक्सोस्फीयर *
(C) आयन मंडल
(D) समताप मंडल
Q: भूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन-सा है?
(A) सिस्मोग्राफ *
(B) बारोमीटर
(C) थर्मामीटर
(D) हाइड्रोमीटर
Q: सूर्य के किस भाग को “सूर्य किरीट (Crown of Sun)” कहा जाता है?
(A) फोटोस्फियर
(B) क्रोमोस्फियर
(C) कोरोना *
(D) कोर
Q: बादल और वर्षा निर्माण किस परत में होता है?
(A) क्षोभमंडल *
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) तापमंडल
Q: किस ग्रह के चारों ओर रिंग (छल्ले) पाए जाते हैं?
(A) बृहस्पति
(B) शनि *
(C) वरुण
(D) अरुण
Q: पृथ्वी का सबसे गर्म क्षेत्र कौन-सा है?
(A) मेंटल
(B) आंतरिक कोर *
(C) बाह्य कोर
(D) क्रस्ट
Q: ओज़ोन परत किस परत में स्थित है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समताप मंडल *
(C) मध्य मंडल
(D) तापमंडल
Q: पृथ्वी की सतह का औसत तापमान कितना है?
(A) 0°C
(B) 15°C *
(C) 25°C
(D) 35°C
Q: भूकंप तरंगें किस परत में उत्पन्न होती हैं?
(A) मेंटल
(B) क्रस्ट *
(C) कोर
(D) सभी में
Q: पृथ्वी का बाह्य कोर किस अवस्था में है?
(A) ठोस
(B) द्रव *
(C) गैस
(D) मिश्रित
Q: सूर्य से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगों में कौन-सी किरणें पृथ्वी पर सबसे अधिक हानि पहुँचाती हैं, जिसे ओज़ोन परत अवशोषित करती है?
(A) गामा किरणें
(B) एक्स किरणें
(C) अल्ट्रावायोलेट किरणें *
(D) रेडियो तरंगें
Q: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितना समय लेता है?
(A) 8 मिनट
(B) 8 मिनट 18 सेकंड *
(C) 10 मिनट
(D) 12 मिनट
Q: पृथ्वी के किस भाग में सिलिका और एल्युमिनियम सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं?
(A) क्रस्ट *
(B) मेंटल
(C) कोर
(D) सभी
Q: सूर्य मुख्यतः किन गैसों से निर्मित है?
(A) ऑक्सीजन व नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन व हीलियम *
(C) हीलियम व नीयॉन
(D) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन
Q: सूर्य के निकटतम ग्रह कौन-सा है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बुध *
(D) शुक्र