मानव पोषण प्रश्नोत्तरी
Q: शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाला प्रमुख पोषक तत्व कौन-सा है?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट*
(D) जल
Q: शरीर की वृद्धि और ऊतकों की मरम्मत में सहायक पोषक तत्व कौन-सा है?
(A) प्रोटीन*
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) खनिज
Q: शरीर को सबसे अधिक ऊर्जा कौन-सा पोषक तत्व देता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा*
(C) जल
(D) खनिज
Q: पाचन क्रिया को सुचारू रखने वाला पोषक तत्व कौन-सा है?
(A) फाइबर (रेशा)*
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) खनिज
Q: प्रोटीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) स्कर्वी
(C) क्वाशिओरकर*
(D) पेलाग्रा
Q: कार्बोहाइड्रेट की कमी से शरीर में क्या होता है?
(A) ऊर्जा की कमी*
(B) मोटापा
(C) रक्त की कमी
(D) पाचन खराब
Q: वसा की कमी से क्या होता है?
(A) त्वचा में सूखापन और ठंड अधिक लगना*
(B) मोटापा
(C) रक्तचाप बढ़ना
(D) मुँहासे
Q: शरीर में रक्त निर्माण के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है?
(A) कैल्शियम
(B) आयरन (लोहा)*
(C) आयोडीन
(D) सोडियम
Q: आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) एनीमिया
(B) घेंघा*
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स
Q: कैल्शियम की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) हड्डियाँ कमजोर होना*
(B) मोटापा
(C) थकान
(D) फेफड़ों का रोग
Q: स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C*
(D) विटामिन D
Q: रिकेट्स रोग किसकी कमी से होता है?
(A) विटामिन D*
(B) विटामिन B₁₂
(C) कैल्शियम
(D) फॉस्फोरस
Q: भोजन में जल का मुख्य कार्य क्या है?
(A) ऊर्जा देना
(B) तापमान नियंत्रित करना*
(C) मांसपेशियाँ बनाना
(D) स्वाद बढ़ाना
Q: फाइबर (रेशा) की कमी से क्या होता है?
(A) कब्ज*
(B) मोटापा
(C) बाल झड़ना
(D) हड्डियाँ कमजोर
Q: कौन-सा पोषक तत्व हड्डियों और दाँतों को मजबूत बनाता है?
(A) कैल्शियम*
(B) आयरन
(C) आयोडीन
(D) सोडियम
Q: विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) बेरी-बेरी
(B) रतौंधी*
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स
Q: विटामिन C का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) रेटिनॉल
(B) एसकॉर्बिक अम्ल*
(C) कैल्सिफेरॉल
(D) टोकोफेरॉल
Q: विटामिन D की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) एनीमिया
(B) रिकेट्स*
(C) नाईट ब्लाइंडनेस
(D) पेलाग्रा
Q: कौन-सा विटामिन सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होता है?
(A) A
(B) B12
(C) D*
(D) C
Q: कौन-सा विटामिन रक्त के थक्के बनने में सहायक होता है?
(A) A
(B) B
(C) K*
(D) D
Q: प्रोटीन का निर्माण किन तत्वों से होता है?
(A) C, H, O
(B) C, H, O, N*
(C) C, H
(D) केवल N
Q: प्रोटीन का सबसे छोटा घटक क्या है?
(A) अम्ल
(B) अमीनो अम्ल*
(C) फैटी अम्ल
(D) ग्लूकोज
Q: दूध में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है?
(A) एल्बुमिन
(B) केसिन*
(C) ग्लूटेन
(D) कोलेजन
Q: किसे शरीर की निर्माण इकाई कहा जाता है?
(A) वसा
(B) प्रोटीन*
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) विटामिन
Q: कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप कौन-सा है?
(A) सुक्रोज
(B) ग्लूकोज*
(C) स्टार्च
(D) लैक्टोज
Q: मानव शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट*
(D) जल
Q: पौधों में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संग्रहित रहता है?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च*
(C) सुक्रोज
(D) सेलूलोज
Q: मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संग्रहित रहता है?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) ग्लाइकोजन*
(D) सुक्रोज
Q: कौन-सा कार्बोहाइड्रेट दूध में पाया जाता है?
(A) सुक्रोज
(B) ग्लूकोज
(C) लैक्टोज*
(D) माल्टोज
Q: शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने वाला तत्व कौन-सा है?
(A) जल*
(B) वसा
(C) फाइबर
(D) प्रोटीन
Q: भोजन में पोषक तत्वों की कमी से क्या होता है?
(A) अपोषण (Malnutrition)*
(B) पाचन तेज होना
(C) मोटापा बढ़ना
(D) मांसपेशियाँ मजबूत होना
Q: गर्भवती महिलाओं के लिए कौन-सा खनिज सबसे आवश्यक है?
(A) आयरन*
(B) सोडियम
(C) जिंक
(D) आयोडीन
Q: हड्डियों के निर्माण में कौन-सा तत्व सहायक होता है?
(A) कैल्शियम और फॉस्फोरस*
(B) आयरन
(C) सोडियम
(D) जिंक
Q: कौन-सा पोषक तत्व शरीर को रोगों से बचाने में सहायक है?
(A) विटामिन*
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) जल
Q: विटामिन C का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
(A) आंवला*
(B) दूध
(C) अंडा
(D) चावल
Q: विटामिन A का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
(A) गाजर*
(B) सेब
(C) चना
(D) प्याज