संविधान प्रश्नोत्तरी 03
Q: भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित है?
(A) चौथी अनुसूची
(B) पांचवीं अनुसूची
(C) छठी अनुसूची *
(D) सातवीं अनुसूची
Q: संसद में 'शून्य काल' (Zero Hour) क्या है?
(A) जब कोई सरकारी कार्य नहीं होता
(B) सुबह और दोपहर के सत्र के बीच का अवकाश
(C) प्रश्न काल के तुरंत बाद का समय *
(D) दिन का अंतिम घंटा
Q: राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष *
(D) 35 वर्ष
Q: भारत के संविधान का मूल दस्तावेज़ किसके द्वारा हस्तलिखित किया गया था ?
(A) आचार्य नंदलाल बोस
(B) प्रेम बिहारी रायजादा *
(C) भीम राव अंबेडकर
(D) राम मनोहर सिन्हा
Q: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका अंतिम निर्णय कौन करता है?
(A) वित्त मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष *
(D) प्रधानमंत्री
Q: संसद के दोनों सदनों में किसी विधेयक पर गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन आहूत करने की शक्ति किसमें निहित है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति *
(D) राज्यसभा का सभापति
Q: यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें, तो वे अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेंगे?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति *
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Q: राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखने वाले कितने व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जा सकता है?
(A) 2
(B) 10
(C) 12 *
(D) 14
Q: भारतीय संविधान का वह कौन-सा अनुच्छेद है जो संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 360
(C) अनुच्छेद 368 *
(D) अनुच्छेद 370
Q: किस संविधान संशोधन द्वारा 'संपत्ति के अधिकार' को मौलिक अधिकार से निष्कासित कर एक विधिक अधिकार के रूप में स्थापित किया गया?
(A) 42वें संशोधन
(B) 44वें संशोधन *
(C) 52वें संशोधन
(D) 61वें संशोधन
Q: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सामाजिक समता को स्थापित करते हुए 'अस्पृश्यता' के किसी भी रूप में आचरण को निषिद्ध करता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 17 *
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 21
Q: डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने किस अनुच्छेद को भारतीय संविधान का 'आत्मा' की संज्ञा दी थी?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 32 *
Q: भारत के प्रथम विधि अधिकारी, महान्यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति *
(D) विधि मंत्री
Q: राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के लिए किसी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष *
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Q: प्रधानमंत्री की नियुक्ति के उपरांत पद की गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?
(A) राष्ट्रपति *
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Q: 44वें संविधान संशोधन (1978) के उपरांत, भारतीय नागरिकों को वर्तमान में कितने मौलिक अधिकार प्रदत्त हैं?
(A) पाँच
(B) छह *
(C) सात
(D) आठ
Q: किस संवैधानिक पद को भारत सरकार का कानूनी सलाहकार की संज्ञा दी जाती है
(A) महालेखा नियंत्रक
(B) महान्यायवादी *
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) महा अधिवक्ता
Q: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधान सभा की संरचना का वर्णन किया गया है?
(A) अनु 81
(B) अनु 80
(C) अनु 76
(D) अनु 170 *
Q: भारतीय संसद की संरचना में से कौन-कौन से घटक सम्मिलित हैं?
(A) लोकसभा और राज्यसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) राष्ट्रपति,लोकसभा और राज्यसभा *
(D) केवल लोकसभा
Q: किस समिति की अनुशंसा के आधार पर भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का समावेश किया गया?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति *
(C) आयंगर समिति
(D) ठक्कर समिति
Q: भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को न्यूनतम कितनी आयु पूर्ण करनी आवश्यक है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष *
(D) 40 वर्ष
Q: लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष *
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q: राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के तहत किसी दंडादिष्ट अपराधी की सजा को क्षमा, प्रविलंबन, विराम या परिहार करने अथवा दंडादेश के निलंबन की शक्ति प्राप्त है?
(A) अनुच्छेद 72 *
(B) अनुच्छेद 161
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 123
Q: लोकसभा के सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष *
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Q: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विशेष रूप से नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सूचीबद्ध करता है?
(A) अनुच्छेद 51
(B) अनुच्छेद 51-A *
(C) अनुच्छेद 21-A
(D) अनुच्छेद 32
Q: राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन किस पद्धति के अनुसार होता है?
(A) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन
(B) लोकसभा सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचन
(C) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार *
(D) केवल राष्ट्रपति द्वारा मनोनयन
Q: भारत के राष्ट्रपति को उनके पद की शपथ कौन ग्रहण कराता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश *
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Q: राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 किस संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया है?
(A) 42 वां
(B) 8 वां
(C) 44 वां
(D) 7 वां *
Q: संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संरक्षण' की गारंटी देता है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21 *
(D) अनुच्छेद 22
Q: संविधान में संशोधन करने की प्रक्रिया की प्रेरणा किस राष्ट्र के संवैधान से ली गई है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) दक्षिण अफ्रीका *
(D) कनाडा