🎯 PPT DEMO
Q: हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किस उच्च न्यायालय में 24 न्यायाधीशों की नियुक्ति की है?
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय *
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) पटना उच्च न्यायालय
(D) राजस्थान उच्च न्यायालय
Q: निम्नलिखित में से किस देश में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वार्षिक “सार्क विरासत मंच” का आयोजन किया जाएगा?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका *
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
Q: हाल ही में किस राज्य के सूरजपुर जिले ने 75 ग्राम पंचायतों को “बाल विवाह मुक्त” घोषित किया है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़ *
(D) राजस्थान
Q: RBI द्वारा 26 सितंबर, 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर, 2025 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर कितना हो गया है?
(A) $710.25 बिलियन
(B) $698.40 बिलियन
(C) $720.10 बिलियन
(D) $702.57 बिलियन *
Q: हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मार्क जुकरबर्ग के मेटा की साझेदारी को किस संगठन से मंजूरी प्राप्त हुई है?
(A) संयुक्त राष्ट्र संगठन
(B) नाटो
(C) यूरोपीय संघ *
(D) विश्व व्यापार संगठन
Q: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कौन-सा देश वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका *
Q: हाल ही में किसके द्वारा नई दिल्ली में ‘वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन-2025’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया है?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) गृहमंत्री अमित शाह
(C) केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा *
(D) स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया
Q: केंद्र सरकार ने साधारण चांदी ज्वेलरी के आयात पर कब तक प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) 31 मार्च, 2025
(B) 31 मार्च, 2028
(C) 31 मार्च, 2027
(D) 31 मार्च, 2026 *
Q: हाल ही में आए ‘सुपर टाइफून रागासा’ के कारण किस शहर ने अपनी सबसे उच्चतम चेतावनी जारी की?
(A) टोक्यो
(B) शंघाई
(C) हांगकांग *
(D) मनीला
Q: राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने एआईआईए के सहयोग से कहाँ अस्थि मर्म पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है?
(A) वाराणसी
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली *